पटना में क्रिमिनल्स के टारगेट पर कारोबारी, 3 राउंड फायरिंग कर दुकान मालिक से बड़ी लूट, गैंग का एक गुर्गा…
/
/
/
पटना में क्रिमिनल्स के टारगेट पर कारोबारी, 3 राउंड फायरिंग कर दुकान मालिक से बड़ी लूट, गैंग का एक गुर्गा…
हाइलाइट्स
पटना के नाला रोड में अपराधियों का तांडव.फायरिंग कर कारोबारी से लूट लिए 10 लाख. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही जांच.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की रात कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड में अपराधियों ने आभूषण कारोबारी से 10 लाख रुपए लूट लिए. घटना उस वक्त हुई जब बाकरगंज से आभूषण कारोबारी दुकान बंद कर रूपये से भरा थैला लेकर घर वापस लौट रहे थे. चार की संख्या में स्कॉर्पियो और स्कूटर बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया. कारोबारी ने इस दौरान एक अपराधी को पकड़ लिया और स्थानीय लोग भी उस पर टूट पड़े और अपराधी की जमकर धुनाई कर दी.
पीड़ित श्री राम ज्वेलर्स के मालिक की माने तो अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की है, जिसमें स्कूटी सवार दुकान मालिक बाल-बाल बच गए. बाद में सूचना पाकर मौके पर टाउन डीएसपी दलबल के साथ पहुंचे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. टाउन डीएसपी ने माना कि आभूषण कारोबारी ने रुपए को लूट से बचने के लिए भरसक कोशिश की और अपराधियों से भिड़ गए, लेकिन 1 अपराधी को छोड़ बाकी अपराधी रुपए लेकर मौके से फरार हो गए.
बहरहाल, इस घटना से एक बार फिर से राजधानी पटना की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. पीड़ित कारोबारी के बयान के आधार पर देर रात कम कुमार थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में भागने वाले अपराधियों की तस्वीर सामने आ गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Patna News Today
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 07:42 IST