निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज पर गर्डर चढ़ाते समय क्रेन टूटी:जान बचाने के लिए इंजीनियर व क्रेन ऑपरेटर ने लगाई छलांग, जिम्मेदार अनजान बने रहे
रतलाम9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- मिट्टी धंसने से हुआ हादसा
रतलाम से करीब 21 किमी दूर रतलाम-नीमच रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य के दौरान हल्दूनी गांव में मलेनी नदी पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज 437 नंबर पर गर्डर चढ़ाते समय क्रेन का बूम टूट गया। इससे करीब 150 टन वजनी गर्डर नीचे आ गिरी। अचानक से हुए घटनाक्रम से ब्रिज के ऊपर खड़े इंजीनियर व क्रेन ऑपरटेर ने कूद कर जान बचाई। लेकिन दोनों घायल हो गए। घटना के बाद से रेलवे अधिकारी व संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
क्रेन का बूम टूटने के कारण गर्डर भी नीचे आ गिरी।
घटना बुधवार शाम करीब 5 से 5.30 बजे की बीच हुई। जिस जगह घटना