दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी, अब सरकार ने जारी की एडवायजरी, इन सावधानियों की सलाह
नई दिल्ली. आज दिल्ली के स्कूलों में आई बम से जुड़ी मेल के बाद दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मिले ईमेल/संदेशों की समय (स्कूल समय से पहले, दौरान या बाद में) पर जांच की जाए. अगर कुछ भी अवांछित नजर आए तो इसकी जानकारी तुरंत डीडीई और दिल्ली पुलिस को दी जाए. स्कूल को अभिभावकों और संबंधित कानून लागू करने वाली एजेंसियों को समय रहते खतरे या चुनौती के हालात में छात्रों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए तुरंत सूचित किया जाए.
गौरतलब है कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि स्कूलों को जो ईमेल मिला है, वह एक ही स्रोत से भेजा गया है जिसका मकसद दहशत फैलाना था. उन्होंने कहा कि इसके रूस से भेजे जाने का संदेह है.
उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि दोषियों ने डार्क नेट का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपा ली हो. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है, इसलिए दिल्ली पुलिस आईपीसी के कड़े प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, उसे बुधवार दोपहर 12 बजे तक विभिन्न स्कूलों से ऐसे 97 फोन कॉल आए जिनमें बम रखे होने की धमकी की जानकारी दी गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह छह बजे से ही फोन आने शुरू हो गए थे.
दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद भी कॉल आते रहे. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई निजी स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि धमकी अफवाह प्रतीत होती है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जांच की है जहां बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार जांच में कुछ नहीं मिला.
.
Tags: Bomb Blast, Delhi news, Delhi News Alert, Delhi news live, Delhi news today, Delhi news update, New Delhi news
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 20:40 IST