कोटा कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड केस, जिस दिन घर जाना था, उसी दिन पहुंची डेड बॉडी, तोड़ दिया सबका दिल
/
/
/
कोटा कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड केस, जिस दिन घर जाना था, उसी दिन पहुंची डेड बॉडी, तोड़ दिया सबका दिल
कोटा कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड केस, जिस दिन घर जाना था, उसी दिन पहुंची डेड बॉडी, तोड़ दिया सबका दिल
कोटा. कोटा में हरियाणा के कोचिंग स्टूडेंड सुसाइड केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यह छात्र करीब एक सप्ताह से सुसाइड करने का प्लान बना रहा था. छात्र ने सुसाइड करने के लिए यूट्यूब पर कई चीजें सर्च की. उसके बाद उसने फांसी लगाने के लिए ऑनलाइन रस्सी मंगवाई. लेकिन उसकी इस प्लानिंग की किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी. हालांकि इस स्टूडेंट के परिजनों पर उसकी हत्या की आशंका जताई थी. लेकिन पुलिस की जांच में सबकुछ साफ हो गया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.
कोटा की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हरियाणा निवासी कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसने यूट्यूब पर सर्च कर कई दिनों पहले ही सुसाइड की प्लानिंग कर ली थी. इसके लिए ऑनलाइन रस्सी मंगवाई और फिर रविवार शाम को अपने प्लान को अंजाम दे दिया. उसने यह सब इतने शांत और सीक्रेट तरीक से किया कि उसके परिजनों और हॉस्टल संचालक सहित किसी को इसकी भनक नहीं लगी. वह यहां नीट की तैयारी कर रहा था. नीट की परीक्षा 5 मई को होनी है.
परीक्षा से एक सप्ताह पहले दे दी जान
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र का परीक्षा केन्द्र हरियाणा आया था. वह परीक्षा देने के लिए इसी सोमवार को अपने घर जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही उसने सुसाइड कर लिया. संयोग ऐसा रहा कि जिस दिन 29 अप्रेल को उसे अपने घर जाना था. उसी दिन परिजनों को उसका शव ले जाना पड़ा. सुमित में 28 अप्रेल रविवार को सुसाइड किया था. 29 अप्रेल सोमवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
टॉपर रह चुका था कोचिंग स्टूडेंट
दूसरी तरफ इस मामले में पहले छात्र के परिजनों ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई थी. कोचिंग छात्र के चाचा सुरेंद्र कुमार का आरोप था कि शव देखकर लगता है कि यह आत्महत्या नहीं है बल्कि उसकी हत्या की गई है. उसकी गर्दन कटी हुई थी. उसके हाथ लाल हो रखे थे. छात्र के परिजनों ने इस मामले की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की थी. परिजनों के मुताबिक वह बीते एक साल से कोटा में कोचिंग कर रहा था और बहुत खुश था. वह पढ़ाई में काफी टैलेंटेड था. टॉपर रह चुका था. वह लैंडमार्क सिटी इलाके में उत्तम रेजीडेंसी हॉस्टल में रह रहा था.
हॉस्टल संचालक की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है
इस केस में हॉस्टल संचालक की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने छात्र के कमरे को सीज कर हॉस्टल संचालक को नोटिस जारी किया. हॉस्टल में न तो एंटी हैंगिग डिवाइस लगी और न सीसीटीवी तथा फायर सेफ्टी उपकरण लगे हैं. पुलिस, प्रशासन और एफएसएल की टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर कमरे को सीज कर दिया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
.
Tags: Kota news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 10:26 IST