Friday, January 10, 2025
Friday, January 10, 2025
Home देश वीरभद्र का बेटा हूं, घी सीधी उंगली से ना…जयराम के गढ़ में गरजे विक्रमादित्य

वीरभद्र का बेटा हूं, घी सीधी उंगली से ना…जयराम के गढ़ में गरजे विक्रमादित्य

by
0 comment

Mandi Lok Sabha Chunav: ‘वीरभद्र का बेटा हूं, घी सीधी उंगली से ना निकले तो टेढ़ी करना भी जानता हूं…जयराम के गढ़ में गरजे विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्व. पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि वो प्रदेश के एक महान नेता थे
विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्व. पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि वो प्रदेश के एक महान नेता थे

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) का कहना है कि वे स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और अगर घी सीधी उंगली से न निकले तो उन्हें उंगली टेढ़ी करनी भी आती है. यह बात उन्होंने पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के गृहक्षेत्र सराज के केयोलीधार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम पर काफी ज्यादा आक्रामक नजर आए.

उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर मायाजाल रचकर और लंगड़ी मारकर सरकार चलाने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं. ऐसा न हो कि उन्हें देवी-देवताओं के प्रकोप को झेलना पड़ जाए. कुछ दिन पहले चैलचौक में लंगड़ी मारने का परिणाम जयराम भुगत चुके हैं, जबकि कंगना के पीछे चलते हुए खुद ही गिर पड़े थे. जयराम में सरकार चलाने की इच्छा इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब उनसे रहा नहीं जा रहा और षंडयंत्र रचकर सरकार चलाने की सोच रहे हैं.

विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्व. पिता वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि वो प्रदेश के एक महान नेता थे और उनकी सीख का अनुसरण आज भी लोग करते हैं. उनका दौर कभी समाप्त नहीं होगा, लेकिन जयराम ठाकुर का दौर जल्द ही समाप्त होने वाला है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर का दौरान कंगना ही लंगड़ी मारकर समाप्त करेगी, लेकिन वे जयराम के हितैषी हैं और जयराम ठाकुर को बचाने के लिए ही चुनाव लड़ रहे हैं.

HP Board 12th Class Results: हिमाचल में आर्ट्स स्ट्रीम में ऊना की बेटी ने किया टॉप, IAS अफसर बनना चाहती हैं अर्षिता

विक्रमादित्य सिंह ने जयराम ठाकुर को भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को चुनावों के बाद सराज के स्कूलों में पढ़ाने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि कंगना को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है, इसलिए उसे सराज के सरकारी स्कूलों में इतिहास को पढ़ाया जाना चाहिए.

आरएसएस से मांगा जवाब

इससे पहले, मंडी के सेरी मंच पर विक्रमादित् सिंह ने आएसएस से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. विक्रमादित्य सिंह ने आरएसएस से इस बात को लेकर स्पष्टीकरण मांगा कि क्या वह भाजपा प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों में कंगना ने खान-पान को लेकर जो बातें कही थी, आज उनपर आरएसएस का स्पष्टीकरण आना जरूरी है. क्योंकि कंगना हिंदुत्व का झंडा लेकर चल रही हैं. हालांकि, उन्हें कंगना के खान-पान को लेकर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आरएसएस विश्वव्यापी प्रतिष्ठित संगठन है और भाजपा उन्हीं का एक हिस्सा है.

Mandi Lok Sabha Chunav: 'वीरभद्र का बेटा हूं, घी सीधी उंगली से ना निकले तो टेढ़ी करना भी जानता हूं...जयराम के गढ़ में गरजे विक्रमादित्य सिंह

कंगना को खुली बहस की चुनौती

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती दी.बोले कि  कंगना जिस भी क्षेत्र में जा रही हैं वहां परिधानों को इस तरह से बदल रही हैं जैसे मानों कि कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। उन्होंने यहां की संस्कृति और सभ्यता की कोई जानकारी नहीं है.

.

Tags: Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Shimla News Today, Vikramaditya Singhe Congress Candidate From Shimla Rural

FIRST PUBLISHED :

April 30, 2024, 11:22 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.