/
/
/
मुकुल रोहतगी ने कही ऐसी बात, IMA चीफ पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- परिणाम भुगतने को तैयार रहो
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन पर आज सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पिछली बार जो माफीनामा छापा गया था वो छोटा था और उसमें पतंजलि केवल लिखा था. लेकिन दूसरा बड़ा है, उसके लिए हम प्रशंसा करते हैं की उनको बात समझ में आई. आप केवल न्यूज पेपर और उस दिन की तारीख का माफीनामा जमा करें.
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष का बयान मुकुल ने अदालत को बताया को कहा की उन्होंने क्या कहा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की IMA के अध्यक्ष का बयान रिकॉर्ड पर लाया जाए. ये बेहद गंभीर मामला है. इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाएं.
IMA के अध्यक्ष बयान में क्या कहा था
IMA के अध्यक्ष अशोकन ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा था कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने IMA और प्राइवेट डॉक्टरों की प्रैक्टिस की आलोचना की. उन्होंने कहा था कि अस्पष्ट बयानों ने प्राइवेट डॉक्टरों का मनोबल कम किया है. हमें ऐसा लगता है कि उन्हें देखना चाहिए था कि उनके सामने क्या जानकारी रखी गई है. शायद उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया कि मामला ये था ही नहीं, जो कोर्ट में उनके सामने रखा गया था.
गौरतलब है कि IMA के अध्यक्ष डॉ. आर वी अशोकन ने सोमवार को कहा था कि बाबा रामदेव ने उस समय हद पार कर दी जब उन्होंने दावा किया कि उनके पास कोविड-19 का उपचार है और उन्होंने आधुनिक चिकित्सा पद्धति को ‘मूर्खतापूर्ण एवं दिवालिया विज्ञान’ कहकर बदनाम किया’ भ्रामक विज्ञापनों को लेकर पिछले महीने उच्चतम न्यायालय द्वारा रामदेव और उनकी औषधि कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाए जाने के बाद आईएमए की यह पहली टिप्पणी है.
.
Tags: Baba ramdev, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 12:07 IST