Fact Check: SC, ST और OBC आरक्षण खत्म करने वाला अमित शाह का वीडियो एडिटेड
हैदराबाद: दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि भाजपा की सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का ‘असंवैधानिक आरक्षण’ खत्म कर देगी. एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए के एक यूजर ने लिखा है, ‘अपना वोट डालने से पहले गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान सुनिए. इसमें वह आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं. इसी कारण 400 सीटें जीतने की बात कही जा रही है ताकि संविधान बदला जा सके.’ कई अन्य एक्स यूजर ने भी यह वीडियो शेयर किया है.
फैक्ट चेक
न्यूज मीटर वेबसाइट ने पाया है कि यह दावा गलत है और यह वीडियो एडिटेड है. ओरिजिनल वीडियो बीते साल तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है. इसमें शाह कह रहे हैं कि अगर तेलंगाना में उनकी सरकार बनती है तो ‘मुस्लिमों को प्राप्त असंवैधानिक आरक्षण’ खत्म कर दिया जाएगा.
बारीकी से देखने पर पाया गया कि इस वीडियो में V6 News का लोगो है. इससे एक सुराग मिल गया. फिर V6 News के तेलुगू यू-ट्यूब चैनल पर यह वीडियो खोजा गया. वहां पर 23 अप्रैल 2023 का एक वीडियो मिला, जिसका टाइटल है- ‘मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बयान’. वीडियो में यह वायरल क्लिप 2:38 मिनट के टाइमस्टैंप पर आता है, जो इस प्रकार है- ‘अगर भाजपा की सरकार बनती है, हम असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. तेलंगान की एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को अवसर मिलना चाहिए और मुस्लिम आरक्षण खत्म कर उनको यह उपलब्ध करवाया जाएगा.’
एनडीटीवी ने 24 अप्रैल 2023 को एक वीडियो पब्लिश किया था जिसका टाइटल है- अमित शाह ने तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कही. चैनल के मुताबिक हैदराबाद के नजदीक चेवेल्ला में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने धर्म के आधार पर आरक्षण की आलोचना की और इसे असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनती है तो वह मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देगी.
24 अप्रैल 2023 को टाइम्स नाउ चैनल ने भी रिपोर्ट किया था कि शाह ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह तेलंगाना में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देगी.
इस आधार पर हमारा निष्कर्ष है कि शाह का वायरल क्लिप पुराना और एडिट किया हुआ है. एससी, एसटी और ओबीसी रिजर्वेशन खत्म करने का दावा गलत है.
(रिपोर्ट- newsmeter.in)
.
Tags: Amit shah, Fact Check
FIRST PUBLISHED :
April 30, 2024, 14:41 IST