होमन्यूज़इंडियाExclusive: ‘BJP है वॉशिंग मशीन!’, विपक्ष के इस आरोप पर क्या बोले अमित शाह? देखिए VIDEO
Exclusive: ‘BJP है वॉशिंग मशीन!’, विपक्ष के इस आरोप पर क्या बोले अमित शाह? देखिए VIDEO
Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान दावा किया- बीजेपी की एक भी सरकार ने किसी को भी कानून से बचाने का प्रयास नहीं किया है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Updated at : 30 Apr 2024 10:20 PM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल) ( Image Source :ABP LIVE )
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को विपक्ष की ओर से वॉशिंग मशीन बताए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने कम से कम कबूल तो लिया कि उनके कपड़े मैले हैं. केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू (30 अप्रैल, 2024 को प्रसारित) के दौरान आई.
अमित शाह से बातचीत के दौरान वरिष्ठ टीवी पत्रकार दिबांग ने उनसे पूछा था कि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी वॉशिंग मशीन है और भ्रष्ट व्यक्ति इस पार्टी में आकर साफ निकल जाता है? केंद्रीय गृह मंत्री ने जवाब दिया- इसका मतलब आपका कपड़ा मैला तो है न! अगर उसे वॉशिंग मशीन में डालना पड़ता है तब वह मैला तो है न…कोई साफ नहीं होता है. जनता सब जानती है. उन्होंने सब स्वीकार कर लिया कि उनका कपड़ा मैला है.
“BJP सरकार ने किसी को बचाने का नहीं किया प्रयास”
“फिर मैले कपड़ों वालों को आप लोग पार्टी में क्यों ले लेते हैं?” इस सवाल पर अमित शाह ने कहा- ऐसी बात नहीं है. ये तो इन लोगों ने मुहावरा दे दिया है. बीजेपी की एक भी सरकार ने किसी को कानून से बचाने का प्रयास नहीं किया है और मैं इस मुद्दे पर कभी भी बहस के लिए तैयार हूं.
— ABP News (@ABPNews) April 30, 2024
अशोक चव्हाण को लेकर हुआ सवाल तो क्या बोले अमित शाह?
अशोह चव्हाण का जिक्र करते हुए पत्रकार ने आगे पूछा, “क्या जरूरत थी उन्हें लेने की…उन पर तो केस चल रहे हैं. ऐसे में पार्टी ऐसे लोगों को क्यों ले लेती है?” पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी नेता ने बताया, देखिए ये हमारी पार्टी की स्थानीय इकाई तय करती है. ऐसे नेताओं को लेने के बाद कोई केस कमजोर होता है या हट जाता है तब यह आरोप सही माना जाता है लेकिन ऐसे यह सही नहीं होता है.
BJP को वॉशिंग मशीन बता चुकी हैं कांग्रेस, AAP और TMC
दरअसल, चुनाव समर और उससे पहले बीजेपी में कई ऐसे नेता गए हैं, जो कि भ्रष्टाचार समेत कई आरोपों का सामना कर रहे हैं. दूसरे दलों से बीजेपी में जाने को लेकर विपक्षी दलों में इसे पूर्व में मुद्दा बनाया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) से लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) तक कई विपक्षी दल बीजेपी को वॉशिंग मशीन करार दे चुके हैं. उनका कहना है कि बीजेपी में जाने के बाद दागियों के दाग धुल जाते हैं और आरोप मिट जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः चुनावी माहौल के बीच अमित शाह का धार्मिक आरक्षण पर बड़ा बयान, कांग्रेस का जिक्र कर कही ये बात
Published at : 30 Apr 2024 10:08 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राज बब्बर को गुरुग्राम तो आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट, कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट
1 मई को राम मंदिर के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें अयोध्या दौरे की डिटेल
72 की उम्र में ‘लिपलॉक’, देवानंद के भतीजे से रहा इस एक्ट्रेस का अफेयर!
सभी मेहनती हाथों को सलाम, इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ बढ़ाएं श्रमिकों का हौसला
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
जीतू सोनी, वरिष्ठ पत्रकारग्रुप एडिटर, लोकस्वामी