‘मां भी जीती थी मैं भी जीतूंगी…’, पूजा, रोड शो के बाद बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली सीट से दाखिल किया नामांकन
BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा. बांसुरी स्वराज के नामांकन भरने के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. बांसुरी ने रोड शो शुरू करने से पहले हवन कर पूजा अर्चना की.
X
रोड शो के बाद बांसुरी स्वराज ने किया नामांकन
राम किंकर सिंह
- नई दिल्ली ,
- 30 अप्रैल 2024,
- (अपडेटेड 30 अप्रैल 2024, 7:37 PM IST)
साल 2014 और 2019 में दिल्ली की सातों सीटें जीतने वाली भाजपा ने आम चुनाव 2024 में इकलौते सांसद मनोज तिवारी को रिपीट किया और बाकियों के टिकट बदल दिए. 2 मार्च को भाजपा ने जब पहली बार 195 उम्मीदवारों की घोषणा की तो बदले हुए नाम में सबसे चौंकाने वाला नाम नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बांसुरी स्वराज का नाम था. प्रखर वक्ता और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी का नाम आते ही आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई.
बांसुरी स्वराज ने हर मौके पर आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया तो 30 अप्रैल को नामांकन के मौके पर बांसुरी ने तब तक नामांकन नहीं किया जब तक उनके पिता स्वराज से आशीर्वाद नहीं ले लिया.
‘मां भी जीती थी मैं भी जीतूंगी’
सम्बंधित ख़बरें
बांसुरी ने रोड शो शुरू करने से पहले हवन कर पूजा अर्चना की. बांसुरी ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान भारत के लागू करवाने के लिए अदालत भी जाना पड़ा तो जाऊंगी. केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप पुरी, दिल्ली राज्य भाजपा चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़, सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और यूपी नेता सतीश महाना बांसुरी के साथ रहे. केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप पुरी ने दावा किया कि दिल्ली की सातों सीटें बीजेपी जीत रही है, बांसुरी स्वराज ने मंगलवार में जामनगर हाउस में अपना नामांकन दाखिल किया.
जब बांसुरी स्वराज से पूछा गया कि वह अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सोमनाथ को कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं तो उन्होंने कहा “बाबा सोमनाथ का आशीर्वाद केवल मोदी जी के साथ है. सामने कोई भी सोमनाथ खड़ा हो फर्क नहीं पड़ता. मम्मी सुषमा स्वराज का इतिहास एक बार फिर रिपीट होगा”.
बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली से नामांकन किया
बता दें कि सुषमा स्वराज ने एक वक्त में पेशेवर वकील कपिल सिब्बल को नई दिल्ली में हराया था. ऐसे में बांसुरी का दावा है कि वह इतिहास रिपीट करने जा रही हैं. उधर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री रह चुके सोमनाथ से बांसुरी का चुनावी मुकाबला है.
सोमनाथ कहते हैं कि ये चुनाव परिवारवाद बनाम कामदार है. दो टर्म से मालवीय नगर से विधायक रहकर इलाके में किए गए काम को सोमनाथ वोट की गारंटी कहते हैं तो दूसरी तरफ आरोप लगाया बांसुरी तो ED की वकील हैं और ये एजेंसी मोदी के इशारे पर ही केजरीवाल को जेल में डाल दिया. बांसुरी स्वराज ने लंदन से पढ़ाई की है और वो 15 साल से सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. साल 2023 में दिल्ली भाजपा लीगल सेल की सहसंयोजक बनीं.