Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Home देश इन महिला सरपंचों की डिग्रियां सुनकर चौंक जाएंगे आप, आया है UN से बुलावा

इन महिला सरपंचों की डिग्रियां सुनकर चौंक जाएंगे आप, आया है UN से बुलावा

by
0 comment

नई दिल्ली. देश की महिलाएं भी अब पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलना शुरू कर दिया है. इसकी एक झलक राजधानी दिल्ली में मंगलवार को देखने को मिली, जब अलग-अलग राज्यों से आई तीन महिला सरपंचों ने मीडिया के सामने अपने विचार रखे. इन महिला सरपंचों को संयुक्त राष्ट्र से बुलावा आया. राजस्थान की नीरू यादव, आंध्र प्रदेश की हेमाकुमारी कुनकु और त्रिपुरा की सुप्रिया दास दत्ता को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या और विकास आयोग (सीडीपी) की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन ‘सीपीडी मीट-2024’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है.

नई दिल्ली स्थित पंचायती राज मंत्रालय के ऑफिस में इन तीनों महिला जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे. ये तीनों महिलाएं ‘नेतृत्व अनुभव’ विषय पर 3 मई 2024 को यूएनएफपीए मुख्यालय में अपना विचार रखेंगी. भारत जनसंख्या और विकास आयोग का सदस्य है. मोदी सरकार में देश की लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण की उपलब्धियों में तेजी लाने में पंचायती राज संस्थानों की महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका और क्षमता को उजागर किया है. पंचायती राज मंत्रालय जमीनी स्तर पर सुशासन और प्रभावी सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की क्षमताओं को मजबूत करने के लिए काम करने वाला एक नोडल मंत्रालय है.

neeru yadav , Hemakumari Kunuku of Andhra Pradesh , Supriya Das Datta of Tripura , united nations , panchayi raj ministry , bharat sarkar , modi government , Three women sarpanch , hockey wali sarpanch , hockey wali sarpanch neeru yadav , jhunjhunu news , rajasthan news , invitation from the United Nations , Leadership Experience , हॉकी वाली सरपंच , नीरू यादव , बुहाना तहसील , राजस्थान न्यूज , राजस्थान की नीरू यादव , आंध्र प्रदेश की हेमाकुमारी कुनकु , त्रिपुरा की सुप्रिया दास दत्ता

नीरू यादव राजस्थान में ‘हॉकी वाली सरपंच’ के नाम से जानी जाती हैं.

नीरू यादव, निर्वाचित प्रतिनिधि, राजस्थान
नीरू यादव राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर हैं. बुहाना तहसील के लांबी अहीर गांव की सरपंच के तौर पर नीरु यादव ने कई सामाजिक काम किए हैं. नीरू यादव को भी न्यूयॉर्क में बतौर जनप्रतिनिधि पंचायत स्तर पर किए गए गए कामों के लिए यूएन से बुलावा आया है. नीरू यादव ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विवाह पर कन्यादान के रूप में पेड़ देकर नई मुहिम की शुरुआत कर चुकी हैं. नीरू ने मेरा पेड़-मेरा दोस्त मुहिम भी शुरू कर रखा है. इसके तहत राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को 21000 पेड़ मुफ्त में वितरित किए गए.

नीरू ने ग्रामीण महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए पुराने कपड़ों से झोला बनाकर उनको सशक्त किया. नीरू वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को हर माह उनके घर पर पेंशन निकालकर पहुंचाने कि भी पहल की. इसके साथ ही पंचायत स्तर सरपंच पाठशाला की शुरुआत कर लड़कियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ा. लड़कियों के बीच स्कूल छोड़ने की दर को कम करने का भी लक्ष्य रखा. इन प्रयासों के लिए उन्हें राजस्थान सरकार की ओर से प्रतिष्ठित शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लड़कियों को हॉकी से जोड़ रही हैं
यादव ने लड़कियों को खेल, विशेषकर हॉकी से जोड़ने और इस प्रकार प्रतिगामी लिंग और सामाजिक मानदंडों को खत्म करने के लिए बहुत सम्मान और लोकप्रियता अर्जित की. उनके प्रयासों से उन्हें हॉकी वाली सरपंच (हॉकी सरपंच) का उपनाम भी मिला. उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के दिशा में काम किया. नीरू यादव के पास गणित और शिक्षा में मास्टर डिग्री है और वर्तमान में पीएचडी भी कर रही हैं.

neeru yadav , Hemakumari Kunuku of Andhra Pradesh , Supriya Das Datta of Tripura , united nations , panchayi raj ministry , bharat sarkar , modi government , Three women sarpanch , hockey wali sarpanch , hockey wali sarpanch neeru yadav , jhunjhunu news , rajasthan news , invitation from the United Nations , Leadership Experience , हॉकी वाली सरपंच , नीरू यादव , बुहाना तहसील , राजस्थान न्यूज , राजस्थान की नीरू यादव , आंध्र प्रदेश की हेमाकुमारी कुनकु , त्रिपुरा की सुप्रिया दास दत्ता

सुप्रिया दास दत्ता त्रिपुरा की रहने वाली हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.

सुप्रिया दास दत्ता, अध्यक्ष, जिला पंचायत, सिपाहीजला, त्रिपुरा
सुप्रिया दत्ता एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और वर्तमान में अध्यक्ष जिला पंचायत सेपाहिजला हैं. दत्ता सार्वजनिक निर्णय लेने में महिलाओं की भागीदारी को सक्षम करने के लिए एक मजबूत पैरवीकार बनकर उभर रही हैं. दत्ता ने अपने जिले में महिलाओं के लिए चर्चा मंच शुरू किया, जहां वे जिला पंचायत अधिकारियों के समक्ष महत्वपूर्ण ग्राम विकास मुद्दों पर अपनी चिंताओं और विचारों को व्यक्त कर सकें. दत्ता पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से न ट्रेनें आएंगी और न जाएंगी… UP, बिहार, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए मिलेंगी यहां से रेलगाड़ियां…

दत्ता महिलाओं की कार्य भागीदारी को सक्षम करने के महत्व को पहचानते हुए वह एक अनुकूल कार्य वातावरण बनाने के लिए अपने जिले में बच्चों के देखभाल सुविधाओं को बढ़ावा देने में भी सक्रिय रही हैं. दत्ता का दृढ़ विश्वास है कि गहरी जड़ें जमा चुके सामाजिक मानदंडों से निपटकर लैंगिक समानता हासिल की जा सकती है. दत्ता अपनी सार्वजनिक भूमिका के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि महिलाएं भी पुरुष से कम नहीं है. दत्ता के पास फार्मेसी में डिप्लोमा है.

neeru yadav , Hemakumari Kunuku of Andhra Pradesh , Supriya Das Datta of Tripura , united nations , panchayi raj ministry , bharat sarkar , modi government , Three women sarpanch , hockey wali sarpanch , hockey wali sarpanch neeru yadav , jhunjhunu news , rajasthan news , invitation from the United Nations , Leadership Experience , हॉकी वाली सरपंच , नीरू यादव , बुहाना तहसील , राजस्थान न्यूज , राजस्थान की नीरू यादव , आंध्र प्रदेश की हेमाकुमारी कुनकु , त्रिपुरा की सुप्रिया दास दत्ता

हेमाकुमारी कुनकु आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-संचार विभाग में प्रोफेसर भी हैं.

हेमाकुमारी कुनुकु, निर्वाचित प्रतिनिधि, आंध्र प्रदेश
हेमाकुमारी कुनुकु भारत के आंध्र प्रदेश की पेकेरू ग्राम पंचायत की एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं. उन्होंने अपने अपने गांव में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा किया. कुनुकु ने सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले समूहों की जरूरतों को पूरा करने वाली सार्वजनिक सेवाओं की प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. कुनुकु ने अपने गांव में चिकित्सा शिविरों का नियमित तौर पर आयोजन करती रहती हैं. इससे अंतिम पायदान की महिलाओं को चिकित्सा सेवाओं की कवरेज सुनिश्चित हुई. कुनुकु के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री भी है. साथ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-संचार विभाग में प्रोफेसर भी हैं.

.

Tags: Indian women, United nations, Women Empowerment

FIRST PUBLISHED :

April 30, 2024, 22:25 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.