इलॉन मस्क ने दो सीनियर एग्जीक्यूटिव को कंपनी ने निकाला:टेस्ला की गिरती सेल से परेशान हैं, आगे भी छंटनी की तैयारी
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इलॉन मस्क ने टेस्ला के दो सीनियर एग्जीक्यूटिव को कंपनी ने निकाल दिया है। ये इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरर के सुपरचार्जर बिजनेस के सीनियर डॉयरेक्टर रेबेका टिनुची और न्यू प्रोडक्ट्स हेड ‘डैनियल हो’ हैं।
इस बात की जानकारी द इंफॉर्मेशन ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क इन दोनों अधिकारियों के अंडर काम करने करने वाले 500 से ज्यादा कर्मचारियों को भी नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
इसमें अकेले सुपरचार्जर टीम में करीब 500 कर्मचारी हैं। टेस्ला के मालिक कार की गिरती सेल से परेशान हैं। इसके अलावा मस्क टेस्ला की पॉलिसी टीम को भी खत्म करने वाले हैं।
डैनियल हो 11 से टेस्ला से जुड़े थे
लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, डैनियल हो 2013 में मॉडल S, मॉडल 3 और मॉडल Y के डेवलपमेंट में प्रोग्राम मैनेजर के रूप में टेस्ला से जुड़े थे। वहीं, टिनुची ने 2018 में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर टेस्ला जॉइन की थीं।
डैनियल हो और रेबेका टिनुची
टेस्ला में 10% कर्मचारियों की होगी छंटनी
इस महीने की शुरुआत में कंपनी में 10% से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की खबरों के बाद दो सीनियर अधिकारियों, पटेल और बैटरी डेवलपमेंट हेड ड्रू बैगलिनो ने कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमेकर की लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 तक ग्लोबल लेवल पर कंपनी में 1,40,473 कर्मचारियों थे। कंपनी की इस छंटनी से लगभग 15,000 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।
6 हजार से ज्यादा लोगों की छंटनी संभव
न्यूज एजेंसी राउटर्स के अनुसार, टेस्ला कुल 6,020 कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। इनमें कैलिफोर्निया प्लांट के 3,332 और टेक्सास प्लांट के 2,688 कर्मचारी शामिल हैं। टेस्ला के न्यूयॉर्क स्थित बफेलो प्लांट से भी 285 कर्मचारियों की छंटनी होगी।
टेस्ला के मुनाफे में 55% की गिरावट
टेस्ला ने 23 मार्च को मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी किया। इसमें बताया गया कि जनवरी से मार्च के बीच कमाई के मामले में कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 55% की कमी आई है।
इस दौरान कंपनी ने 21.3 अरब डॉलर की कमाई की और उसका मुनाफा 1.13 अरब डॉलर रहा। इस तिमाही में मुनाफे में बड़ी गिरावट इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कम होने की वजह से आई है।
यह खबर भी पढ़ें…
टेस्ला की 4 महीने पहले बनी मार्केटिंग टीम खत्म: CEO एलन मस्क ने 40 कर्मचारियों को निकाला, कंपनी में 10% कर्मचारियों की छंटनी का लक्ष्य
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने अपनी नई मार्केटिंग टीम को चार महीने बाद ही खत्म कर दिया है। कंपनी ने इस ग्लोबल टीम को लीड कर रहे सीनियर मैनेजर एलेक्स इंग्राम और जॉर्ज मिलबर्न सहित 40 कर्मचारियों के ग्रुप को निकाल दिया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह भी पढ़ें…
टेस्ला का फुल-सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर चीन में जल्द लॉन्च होगा: मस्क की यात्रा के समय कंपनी को मिली परमिशन, चीनी कंपनी बायडू के साथ हुई डील
इलॉन मस्क की टेस्ला का फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर चीन में जल्द लॉन्च होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क को अपनी चीन यात्रा के दौरान दुनिया के सबसे बड़े ऑटो मार्केट में टेस्ला के ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम को पेश करने की परमिशन मिल गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें