April 29, 2024, 15:38 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं के नतीजे स्ट्रीम वाइज जारी किए हैं. जानिए किस स्ट्रीम में किसने किया टॉप-
विज्ञान संकाय टॉपर- कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान (98.80 फीसदी). दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं.
कला संकाय टॉपर- अर्शिता (98 फीसदी). इन्होंने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.
वाणिज्य संकाय टॉपर- शाव्या (98 फीसदी). इन्होंने भी 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.
April 29, 2024, 15:35 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: 24 घंटे में मिल जाएगा सर्टिफिकेट
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. सभी सफल विद्यार्थी 24 घंटे के अंदर डिजिलॉकर से हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
April 29, 2024, 15:34 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: शिक्षा मंत्री ने दिया शुभकामना संदेश
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी स्टूडेंट्स के लिए शुभकामना संदेश जारी किया है. उन्होंने विशेष रूप से बेटियों को बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 41 विद्यार्थी हैं. इनमें से 30 छात्राएं और 11 छात्र हैं. इस हिसाब से कहा जा सकता है कि इस बोर्ड रिजल्ट में बेटियां छा गई हैं.
April 29, 2024, 15:29 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: टॉप 3 में हैं 5 नाम
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: इस साल हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट में टॉप 3 में 5 बच्चे शामिल हैं. इनमें 4 छात्राएं और 1 छात्र है.
April 29, 2024, 15:28 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: टॉपर्स लिस्ट में बेटियों का जलवा
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में बेटियों ने टॉप किया है.
1 रैंक- कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान- दोनों 494 अंकों के साथ जॉइंट टॉपर हैं.
2 रैंक- श्रुति शर्मा- 492 अंक
3 रैंक- एंजिल और पीयूष कुमार- 491 अंक
April 29, 2024, 15:26 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: सबसे आगे है साइंस स्ट्रीम
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं टॉपर्स साइंस स्ट्रीम से हैं.
April 29, 2024, 15:19 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर कौन है?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश 12वीं रिजल्ट में कामाक्षी शर्मा ने ओवरऑल टॉप किया है. इन्होंने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं. साइंस स्ट्रीम की इस टॉपर ने कुल 98.80 प्रतिशत हासिल किए हैं. उन्होंने भारतीय विद्या पीठ स्कूल बैजनाथ से पढ़ाई की है.
April 29, 2024, 15:13 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: मई में फिर होगी परीक्षा
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: बर्फबारी की वजह से हिमाचल प्रदेश के कुछ स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाए थे. ये स्टूडेंट्स 3 से 8 मई, 2024 के बीच परीक्षा देंगे.
April 29, 2024, 15:09 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: सामने आए थे नकल के मामले
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा में 76 स्टूडेंट्स नकल करते हुए पकड़े गए थे.
April 29, 2024, 15:08 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: कुछ देर में जारी होगी टॉपर्स लिस्ट
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट 2024 कुछ देर में जारी की जाएगी. सरकारी स्कूलों से 10 और निजी स्कूलों से 31 स्टूडेंट्स टॉपर लिस्ट में शामिल हैं.
April 29, 2024, 15:07 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: अभी तक बोर्ड सर्टिफिकेट लेट जारी होने की शिकायत की जाती थी. लेकिन इस साल सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट से 12वीं सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
April 29, 2024, 15:05 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन कैसा रहा?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: इस साल 85,777 स्टूडेंट्स ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी. उनमें से 63 हजार 92 पास हुए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट में टॉप 10 मेरिट में 41 स्टूडेंट्स हैं. इनमें से 30 बेटियां हैं.
April 29, 2024, 15:03 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं परीक्षा खत्म होने के बाद महज 25 दिनों में रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है.
April 29, 2024, 15:00 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं पास प्रतिशत कितना रहा?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 73.76 फीसदी रहा है. यह पिछले साल से 6 फीसदी कम है.
April 29, 2024, 14:55 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के चेयरमैन ने 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है. स्टूडेंट्स hpbose.org पर रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
April 29, 2024, 14:49 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: क्या इस साल पास प्रतिशत 80 फीसदी को पार कर जाएगा?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 79 फीसदी के करीब रहा था. इसलिए अनुमान लगा पाना मुश्किल है.
April 29, 2024, 14:46 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: बस आने ही वाला है 12वीं का रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बस कुछ ही पल में आने वाला है. रिजल्ट आने के बाद इसे hpbose.org पर चेक किया जा सकेगा.
April 29, 2024, 14:37 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में फेल होने पर क्या करें?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: 1 या 2 विषयों में फेल स्टूडेंट को पास होने का मौका मिलेगा. इसलिए उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश कंपार्टमेंट परीक्षा जून में होगी. इसमें सफल होकर रिजल्ट में सुधार कर सकते हैं.
April 29, 2024, 14:33 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा में सफल होने के लिए हर विषय में और कुल 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इससे कम अंक आने पर स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा.
April 29, 2024, 14:28 (IST)
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: बस कुछ मिनटों में जारी होगा 12वीं रिजल्ट
HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 Live: हिमाचल बोर्ड के ऑफिस में पत्रकारों की आवाजाही शुरू हो गई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि 12वीं रिजल्ट कुछ ही मिनटों में जारी कर दिया जाएगा.
धर्मशाला (HPBOSE Himachal Board 12th Result 2024 LIVE). हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है (Himachal Pradesh Board 12th Result 2024). हिमाचल प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं. इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के नतीजों में बेटियों ने बाजी मार ली है. मेरिट लिस्ट में टॉप 41 स्टूडेंट्स में से 30 छात्राएं हैं. कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट में संयुक्त रूप से टॉप किया है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है. स्टूडेंट्स हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर एक्टिव लिंक के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी हिमाचल बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स News18 Hindi वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं मार्कशीट डिजिलॉकर से डाउनलोड कर लें.