जरा सावधान रहिए भाई… बेगूसराय में 2 बाइक की टक्कर होते ही लगी आग, 3 लोग जिंदा जले, मची अफरातफरी
/
/
/
जरा सावधान रहिए भाई… बेगूसराय में 2 बाइक की टक्कर होते ही लगी आग, 3 लोग जिंदा जले, मची अफरातफरी
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा सामने आया है. इस घटना में दो मोटरसाइकिल के आमने सामने की जोरदार टक्कर में जहां तीन लोग लोग जिंदा जल गए है वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुईं है. इस घटना के मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. आग इतना भयावह था की लोग कुछ नहीं कर पाएं और देखते ही देखते बीच सड़क पर आग की चपेट में आने से जहां दो लोग की मौत मौके पर हो गईं. वहीं दो लोग आग से झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुंड ढाला गौतम धाम के समीप एच एस 55 की है. बताया जा रहा है की दो मोटरसाइकल मोटरसाइकिल दो एक दूसरे के विपरीत दिशा में आ रहे थे. तभी दोनों में जोरदार टक्कर हुई और देखते ही देखते दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गईं और आज इतना भयावह था की चार लोग झुलस गया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
जानकारी के अनुसार बाद में जैसे तैसे लोगों ने दो को इलाज के लिए भेजा, जिसमे एक की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार, बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा जो आपस में साला बहनोई था. वहीं इस घटना में एक अन्य मृतक की पहचान मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुईं है जबकि घायल की पहचान श्याम कुमार के रूप में हुई है, जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सहित सदर डीएसपी और उन अधिकारी मौजूद थे.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Fire
FIRST PUBLISHED :
April 27, 2024, 12:15 IST