होमटेक्नोलॉजीInstagram Paid Feature: अब रील्स और पोस्ट देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे? इंस्टाग्राम लाया नया फीचर
Instagram Paid Feature: अब रील्स और पोस्ट देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे? इंस्टाग्राम लाया नया फीचर
Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एक नया पेड फीचर ला रहा है जिसमें यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स को फॉलो करने के लिए पैसे देने होंगे. यह फीचर क्रिएटर्स के लिए कमाई का एक जरिया बनेगा.
By : एबीपी टेक डेस्क | Updated at : 28 Apr 2024 08:24 AM (IST)
इंस्टाग्राम लाया नया पेड फीचर ( Image Source :Pixabay )
Instagram New Paid Feature: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कंपनी के पास 2 मिलियन से ज्यादा एक्टिव सब्सक्रिप्शन्स हैं. वहीं अब इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर आ रहा है जिसमें आपको अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर को फॉलो करने के लिए पैसे देने होंगे, जिसके चलते आप अपने फेवरेट कंटेट क्रिएटर को पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए सपोर्ट कर सकेंगे.
इंस्टाग्राम के इस नये फीचर का नाम सब्सक्रिप्शन स्टोरीज टीजर है, जिसमें नॉन-सब्सक्राइबर्स को कंटेंट क्रिएटर्स के कंटेंट को देखने के लिए पैसे चुकाने होंगे. दरअसल, इंस्टाग्राम पर यह फीचर क्रिएटर्स की स्टोरीज में ओनली सब्सक्राइबर कंटेंट दिखाता है. ऐसे में ये कंटेट नॉन-सब्सक्राइबर्स को नहीं दिखता है. इस तरह अगर आप इसके लिए पैसे चुकाते हैं तो आप भी आसानी से ये पेड कंटेट देख पाएंगे.
दुनियाभर के क्रिएटर्स को मिलेगा कमाई का जरिया
इस नये फीचर से दुनियाभर के क्रिएटर्स को पैसे कमाने का एक जरिया मिलने वाला है. कंपनी ने इस नए टूल का सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है. इसमें क्रिएटर्स यह भी चेक कर पाएंगे कि उनका सब्सक्रिप्शन टूल किस तरह से काम कर रहा है.
साथ ही क्रिएटर को आसानी से ये पता लग जाएगा कि उनकी स्टोरीज पर सब्सक्राइबर स्टीकर पर कितने लोगों ने टैप किया है. इसके अलावा कंपनी क्रिएटर्स के एक्सक्लूसिव कंटेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसमें कोई भी यूजर न तो उसे रिकॉर्ड कर पाएगा और न ही स्क्रीनशॉट ले पाएगा.
जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जिसमें यूजर्स यह डिसाइड कर पाएंगे कि कौन उन्हें स्टोरीज में कोट कर सकता है और साथ ही पोस्ट की नोटिफिकेशन्स को भी म्यूट कर पाएंगे. इस फीचर लाने के पीछे मकसद यही है कि इंस्टाग्राम यूजर का ओवरऑल एक्सीपीरयंस और ज्यादा बेहतर हो जाए.
यह भी पढ़ें:-
BGMI और Free Fire MAX खेलने के दौरान फोन हैंग हो, तो इन Gaming Tips का करें यूज़
Published at : 28 Apr 2024 08:24 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Technology News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘एग्जाम में लिख देते हैं जय श्रीराम तो मिल जाते हैं 50 फीसदी नंबर’, ओवैसी का BJP पर तंज
तिहाड़ जेल ने नहीं दी सुनीता केजरीवाल को CM केजरीवाल से मिलने की इजाजत, AAP ने लगाया आरोप
हिना खान ने क्यों अचानक छोड़ा था ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’?
अहमदाबाद में खून के आंसू रोए गेंदबाज! विल जैक्स के विस्फोटक शतक ने तोड़े कई रिकॉर्ड
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य