होमन्यूज़इंडियाLok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने किया PAANN का जिक्र, साधा BJP और BJD पर निशाना, जानें क्या बोले
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने किया PAANN का जिक्र, साधा BJP और BJD पर निशाना, जानें क्या बोले
Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा के दौरान बीजेडी और बीजेपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि BJD और BJP की शादी हो रखी है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Apr 2024 05:38 PM (IST)
राहुल गांधी ( Image Source :X-@INCIndia )
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेडी और बीजेपी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया. राहुल ने कहा, ”BJD और BJP की शादी हो रखी है. दोनों ने मिलकर जनता को सिर्फ चूना लगाया है और ‘पान’ खिलाया है.
राहुल गांधी ने कहा कि यहां बीजेडी और बीजेपी शादीशुदा हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. दिल्ली के चाचा और नवीन बाबू ने पार्टनरशिप की है. चाचा और नवीन बाबू ने मिलकर ओडिशा की जनता को ‘PAANN’ दिया है. ‘PAAN’ यानी राज्य को पांडियन, अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नवीन पटनायक चला रहे हैं. उन्होंने तुम्हारी सारी संपत्ति चुरा ली है.
राहुल गांधी ने किया ओडिशा से गारंटी का वादा
इसके साथ ही राहुल गांधी ने ओडिशा के लिए कांग्रेस की गारंटी का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए, बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर और धान के लिए 3,000 रुपए/क्विंटल देंगे.
#WATCH | Odisha: While addressing a public meeting in Kendrapara, Congress leader Rahul Gandhi says, ” Here, BJD and BJP are married…both are hand in glove with each other…’Delhi’s uncle’ and ‘Naveen babu’ did partnership…Adani was given the state, uncle and ‘Naveen babu’… pic.twitter.com/T7uYphg91H
— ANI (@ANI) April 28, 2024
ओडिशा में कब है चुनाव?
ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने है. जो एक साथ चार चरणों (13 मई), 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. जबकि चार जून को नतीजे घोषित होंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने यहां 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके अलावा बीजेपी के खाते में आठ सीटें आई थी. वहीं, कांग्रेस का एक सीट पर ही खाता खुल पाया था.
Published at : 28 Apr 2024 05:33 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शहबाज शरीफ ने इशाक डार को क्यों बनाया पाकिस्तान का डिप्टी पीएम? सामने आई ये वजह
‘दिल्ली के बाद हिमाचल में भी एक शहजादे, कभी महलों से निकलें तो गरीबी देखें’, कंगना रनौत ने कसा तंज
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
जैक्स का विस्फोटक शतक, आरसीबी ने गुजरात को चटाई धूल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य