होमन्यूज़इंडियाRajnath Singh: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर राजनाथ सिंह की दो टूक
Rajnath Singh: ‘भारत कभी नहीं झुकेगा’, राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर राजनाथ सिंह की दो टूक
Rajnath Singh Reply On China: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के चीन वाले आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भारत-चीन वार्ता सुचारू रूप से चल रही है और भारत कहीं नहीं झुकेगा.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 28 Apr 2024 05:43 PM (IST)
राजनाथ सिंह ( Image Source :PTI )
Rajnath Singh Reply On Rahul Gandhi China Allegation: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (28 अप्रैल) को कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है और भारत कभी नहीं झुकेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि भारत सैन्य दृष्टिकोण से एक शक्तिशाली देश बन गया है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है. उन्होंने चीन को लेकर राहुल गांधी के दावे पर भी जवाब दिया है.
चीन को लेकर राहुल गांधी के आरोप पर क्या बोले राजनाथ सिंह?
नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीनी आक्रामकता को लेकर लगाए आरोप के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत अब कमजोर नहीं है. भारत सैन्य दृष्टि से भी एक शक्तिशाली देश बन गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि हमें वार्ता के नतीजे का इंतजार करना चाहिए, लेकिन मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत कहीं भी झुका नहीं है और न ही कभी झुकेगा.”
राजनाथ सिंह ने कहा – लगातार बढ़ा है भारत का रक्षा निर्यात
राजनाथ सिंह ने यह भी विश्वास जताया कि भारत का रक्षा निर्यात, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है आगे चलकर और बढ़ेगा. उन्होंने कहा, “2014 में हमने 600 करोड़ रुपये की रक्षा सामग्री का निर्यात किया था, लेकिन अब यह आंकड़ा 21,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है और मैं कह सकता हूं कि यह बढ़ने वाला है.
सिंह ने कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रक्षा वस्तुएं, चाहे मिसाइलें और अन्य हथियार, बम या टैंक हों, भारत में और भारतीयों द्वारा बनाई जानी चाहिए. आज हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उत्पादन हासिल किया है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा रक्षा विनिर्माण में देश की आत्मनिर्भरता बढ़ाने पर सरकार की मंशा को उजागर करता है.
Published at : 28 Apr 2024 05:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
शहबाज शरीफ ने इशाक डार को क्यों बनाया पाकिस्तान का डिप्टी पीएम? सामने आई ये वजह
‘दिल्ली के बाद हिमाचल में भी एक शहजादे, कभी महलों से निकलें तो गरीबी देखें’, कंगना रनौत ने कसा तंज
बलिया का सिंपल सा दिखने वाला ये बॉलीवुड स्टार करता है करोड़ों में कमाई, पहचाना?
जैक्स का विस्फोटक शतक, आरसीबी ने गुजरात को चटाई धूल
for smartphones
and tablets
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अवनीश पी. एन. शर्मा, ICCRसलाहकार सदस्य