ICAR IARI Recruitment 2024: आईसीएआर – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR IARI) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो यहां बढ़िया मौका इंतजार कर रहा है. इसके लिए आईसीएआर आईएआरआई ने रिसर्च एसोसिएट (RA), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) और यंग प्रोफेशनल II (YP) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
आईसीएआर आईएआरआई के इस भर्ती के माध्यम से कुल 15 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, वे 12 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने में रुचि रखते हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप आवश्यकताओं को पूरा करते हैं या नहीं. अगर आप यह सुनिश्चित हो जाएं कि आवेदन करने के लिए योग्य हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईसीएआर आईएआरआई में इन पदों पर होगी भर्तियां
रिसर्च एसोसिएट (RA)- 4 पद
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)- 6 पद
यंग प्रोफेशनल II (YP II)- 4 पद
यंग प्रोफेशनल II आईटी- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 15 पद
आईसीएआर आईएआरआई में फॉर्म भरने की जरूरी योग्यता
रिसर्च एसोसिएट (आरए)- उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास पीएच.डी की डिग्री होनी चाहिए.
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF)- किसी भी विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
यंग प्रोफेशनल II- जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आईसीएआर आईएआरआई के लिए आयु सीमा
रिसर्च एसोसिएट (आरए): 40 वर्ष से 45 वर्ष तक
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): 35 वर्ष से 40 वर्ष तक
यंग प्रोफेशनल II: 21 वर्ष से 45 वर्ष तक
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
ICAR IARI Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ICAR IARI Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
चयन होने पर मिलेगी सैलरी
रिसर्च एसोसिएट (आरए): 54000 रुपये
सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ): 35000 रुपये
यंग प्रोफेशनल II: 42000 रुपये
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED :
April 28, 2024, 11:14 IST