एलियंस को लेकर आए दिन तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. यूएफओ को इनसे जोड़कर देखा जाता है और कहा जाता है कि ये धरती पर बार -बार आते हैं. इसी तरह एक बार फिरप न्यूयॉर्क शहर के आसमान में उड़ती हुई एक रहस्यमयी चीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसे Unidentified Flying Object (UFO) या एलियन यान बताया जा रहा है.
लागार्डिया हवाई अड्डे का आसमान पिछले महीने तब चर्चा में आ गया जब 25 मार्च को एक कमर्शियल फ्लाइट में सवार एक यात्री मिशेल रेयेस ने अपने विमान की खिड़की से एक अजीब चीज देखने की सूचना दी. रेयेस ने इसका वीडियो फुटेज भी कैप्चर किया, जिससे सनसनी फैल गई.
रेयेस ने अधिकारियों को ये कहकर सचेत किया कि उसे लगा कि यह सुरक्षा के लिए ख़तरा हो सकता है, और तुरंत संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) को ईमेल किया. रेयेस ने यूएस-आधारित ब्रॉडकास्टर न्यूज़नेशन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि ‘इसे देखने के बाद मैंने जो पहला काम किया वह एफएए को ईमेल करना था ताकि उन्हें पता चल सके कि मैंने क्या देखा.’
सम्बंधित ख़बरें
दुर्भाग्य से उनकी बात और वीडियो को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया क्योंकि उन्हें एफएए से कोई जवाब नहीं मिला था. लेकिन, फुटेज ने ओहियो में म्यूचुअल यूएफओ नेटवर्क के राज्य निदेशक थॉमस वर्टमैन का ध्यान खींचा, जिन्होंने द न्यूयॉर्क पोस्ट के लिए एक एनालिसिस किया.
वीडियो की समीक्षा करने के बाद, वर्टमैन ने निष्कर्ष निकाला कि वस्तु न तो एक न्यूज हेलीकॉप्टर, न ड्रोन, न ही एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट है. उन्होंने बताया कि उसकी हाइट, आकार और एक कमर्शियल फ्लाइट से उसके रूट की निकटता ने इन संभावनाओं को खारिज कर दिया है. वर्टमैन ने इसे यूएफओ बताया और इसके संभावित जोखिमों के बारे में चिंता जताई.
एलियन साइटिं पर स्टडी में सालों बिताने वाले वर्टमैन ने कहा कि यह रहस्यमयी चीज एविएशन सेक्योरिटी के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इस घटना ने एविएशन एक्सपर्ट और फेडरल अधिकारियों दोनों को हैरान कर दिया है. बता दें कि अमेरिका में यूएफओ देखा जाना आम बात है. हालांकि, पेंटागन को अब तक एलियन टेक्नोलॉजी का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके अलावा ब्रिटेन में 2.5 साल के भीतर करीब 1000 यूएफओ दिखने का दावा किया गया है. कई लोग एलियन से जुड़े और उनके साथ सामने के भी दिलचस्प दावे करते हैं.
Disclaimer: ये खबर महिला के दावे और वीडियो के आधार पर बनाई गई है. आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी देखें