बुमराह की फ़िटनेस पर निर्भर करेगा उनका भारत की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में चयन
ऑस्ट्रेलिया में पांचवें और आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे बुूमराह
Jasprit Bumrah को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आख़िरी वनडे में शामिल किया जा सकता है • Getty Images
अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है, तो जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफ़ी की टीम में शामिल हो सकते हैं। ESPNcricinfo को जानकारी मिली है कि सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन गेंदबाज़ी न करने के पीछे की वजह उनकी चोट थी, जो तनाव वर्कलोड से संबंधित है।
साथ ही ऐसा भी समझा जा रहा है कि शुरुआती जांच में उनकी पीठ में किसी प्रकार का स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं पाया गया। लेकिन बुमराह को जो असुविधा महसूस हुई, वह उनके वर्कलोड के कारण थी। इसके बाद मेडिकल विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद बुमराह को कम से कम पांच सप्ताह (7 जनवरी को समाप्त हुए सिडनी टेस्ट के बाद) आराम देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद एक और स्कैन किया जाएगा, जिससे यह तय होगा कि वह खेलना शुरू कर सकते हैं या नहीं।
अगर बुमराह फ़िट घोषित होते हैं, तो BCCI द्वारा तैयार की गई संभावित योजना के तहत उनकी मैच फ़िटनेस का परीक्षण 12 फ़रवरी को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के आख़िरी मैच में शामिल कर के किया जाएगा।
फ़िलहाल बुमराह का नाम भारत की चैंपियंस ट्रॉफ़ी की टीम में फ़िटनेस के अधीन होने की शर्त के साथ शामिल किए जाने की संभावना है।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।